बेटी से मिलने गुजरात गए बैंक मैनेजर के घर चोरी… लॉकर तोड़ने की बजाए लेकर भागा..
Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 24, 2024
रायपुर// रायपुर में एक बैंक मैनेजर के घर चोरी की वारदात हुई है। परिवार अपनी बेटी से मिलने के लिए सूरत गुजरात गया हुआ था। इस दौरान घर सुना था जिससे चोरों को मौका मिल गया। उन्होंने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखा लाकर लेकर फरार हो गए। लॉकर में पुश्तैनी जेवर समेत कई जरुरी डॉक्यूमेंट भी थे। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
पीड़ित अंजली अस्थाना ने थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका परिवार सफायर ग्रीन आमासिवनी में रहता है। वह सूरत गुजरात में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सीनियर मैनेजर के पद पर हैं। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता और परिवार 26 अगस्त से घर में ताला लगाकर उनसे मिलने गुजरात आए हुए थे। 20 अक्टूबर को उनके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
वापस लौटा परिवार
अंजली अपने परिवार के साथ घर पहुंची। उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट में ताला लगाने का सिटकनी टूटा हुआ है। घर के अंदर बेडरूम में लगे दरवाजे का लॉक भी टूटा है। इसके अलावा चोरों ने आलमारी के ताले भी तोड़ दिए थे। घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में रखें लॉकर को तोड़ने की कोशिश की। लॉकर नहीं टूटने पर उसे वह साथ लेकर फरार हो गए।
लॉकर साथ ले गए चोर
FIR के मुताबिक, घर में दो सोने का नेकलेस, दो सोने का कंगन, 4 सोने की चेन, 55 ग्राम कीमत के 7 सोने की अंगूठी सोने की रिंग और चांदी का 100 नग सिक्का गायब है। इसके अलावा चोरों ने घर में रखा क्रेडिट कार्ड और कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी चोरी करके फरार हो गए। इस मामले में विधानसभा पुलिस में शिकायत दर्ज लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।