जिले में 1 लाख 83 हजार से ज्यादा परिवारों का हुआ सर्वेक्षण,सिर्फ 38 हजार परिवार सर्वेक्षण के लिए शेष…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 26, 2023
- अब तक जिले में 98 प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण
गरियाबंद(CITY HOT NEWS)/// जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है, जो लगभग पूरा होने को है। जिले में 1 लाख 86 हजार 986 परिवारों का सर्वेक्षण होना है। जिसमें से अब तक 1 लाख 83 हजार 101 परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। सिर्फ 38 हजार 885 परिवारों का सर्वेक्षण का काम शेष है। निर्धारित तिथि 30 अप्रैल से पहले ही पूरा हो जाएगा। सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम एक अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ था। जिला पंचायत से मिली जानकारी अनुसार सर्वाधिक सर्वेक्षण फिंगेश्वर जनपद में 45 हजार 845 परिवारों का हुआ है। इसी प्रकार मैनपुर में 40 हजार 504, छुरा में 36 हजार 218, देवभोग में 32 हजार 654 और गरियाबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 हजार 880 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है। इस तरह अब तक जिले में 98 प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में 1 लाख 86 हजार 986 ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों का सर्वेक्षण का काम किया जाना है। इसमें छुरा जनपद के 36 हजार 921, देवभोग के 33 हजार 60, फिंगेश्वर के 47 हजार 387, गरियाबंद के 28 हजार 128 और मैनपुर जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों के 41 हजार 490 परिवार शामिल है। इस प्रकार जिले के 336 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 80 सुपरवाईजर, 616 प्रगणक दल की ड्यूटी लगाई गई है। जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रपत्र, एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहें हैं। यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा।