विवाहिता को ससुरालवाले टोनही कहकर कर रहे थे प्रताड़ित…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विवाहिता को ससुराल पक्ष टोनही कहकर प्रताड़ित कर रहे थे। इससे परेशान होकर विवाहिता ने मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाना में की है। ग्राम नवापाली में रहने वाली 33 वर्षीय महिला ने चक्रधर नगर थाना में बताया कि उसकी शादी राहुल चौहान के साथ हुई थी।

शादी के कुछ माह बाद पति, सास, ससुर, चाची सास, चाचा ससुर उसे टोनही बोलकर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे। छोटी-छोटी बातों में टोनही है और अपनी मां से सब सीखकर आने की बात कहते हुए विवाद करते थे।

जिंदा जलाने की दी धमकी

पीड़िता ने अपने शिकायत में यह भी बताया है कि ससुराल पक्ष के द्वारा यह कहा जाता था कि जब भी तू मायके से घर आती है तो यहां घर में लड़ाई-झगड़ा होता है। इसके अलावा ससुराल पक्ष के द्वारा यह भी कहा जाता था कि जादू-टोना बंद कर वर्ना तुझे जिंदा जला कर तेरा सारा जादू-टोना खत्म कर देंगे।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि मामले में पहले जांच की जाएगी। अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।