पिकनिक मनाने गए जीजा-साले की वाटरफॉल में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// अमरकंटक से लगे गौरेला क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल मांई का मड़वा में डूबने से जीजा और साले की मौत हो गई। शनिवार को ठाड़पथरा के रहने वाले अमरलाल यादव के बेटे प्रकाश यादव अपने साले के साथ पर्यटन स्थल मांई का मड़वा नहाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों ने गहरे पानी वाली जगह छलांग लगाई। लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके।
डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों के शवों को बाहर निकाला। फिर गौरेला पुलिस को मामले की सूचना दी। गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बता दें कि पर्यटन स्थलों में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।

गौरेला में वाटरफॉल में डूबने से 2 जीजा-साले की मौत।