ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर डांसर को खींचते दिखे…वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड…
Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 19, 2024
सरगुजा// छत्तीसगढ़ में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ पुलिसकर्मियों की मौज-मस्ती नहीं थम रही है। इस बार सरगुजा जिले में एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी में हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया। उदयपुर इलाके में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर डांसर को खींचते दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद SP ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर की रात उदयपुर के लक्ष्मणगढ़ में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कानून व्यवस्था के लिए हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण सिंह और नगर सैनिक नीरज साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। ऑर्केस्ट्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाने वाले ही नशे में दिखे।
डांसर का हाथ पकड़ा, किए इशारे
वायरल वीडियो में कई लड़कियां डांस करते दिख रही हैं। इस बीच मंच से उतर कर वे लोगों के बीच पहुंचती हैं। तभी हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण 2 युवतियों का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हैं इसके बाद वे कान में भी कुछ कहते हैं। वे डांसर को कुछ इशारे से बताने की कोशिश भी कर रहे थे।
नगर सैनिक पर भी एक्शन
नगर सैनिक भी ड्यूटी में लापरवाह दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने हेड कॉन्स्टेबल और नगर सैनिक को ड्यूटी में लापरवाही करते माना है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए देवनारायण सिंह को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। वहीं नगर सैनिक नीरज साहू को तत्काल प्रभाव से मूल कार्यालय अंबिकापुर भेज दिया गया है।