छत्तीसगढ़: 8 करोड़ रुपए क़ीमती 12 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ाया…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 18, 2024

रायपुर// आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों की ज्वेलरी बरामद हुई है। शहर के टिकरापारा इलाके में यह जेवरात मिले हैं। गहने इतनी ज्यादा तादाद में है कि थानेदार की मेज ही भर गई। पुलिस ने इसकी खबर आयकर विभाग को भी दे दी है।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि इसका वजन 12 किलो 800 ग्राम है। इसकी बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए है। जानकारी के मुताबिक, ये गोल्ड रायपुर के एक कारोबारी का है। फिलहाल कारोबारी के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन उसके कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

दस्तावेज नहीं मिले

शुक्रवार की सुबह नया बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये सोना पकड़ा। इतनी ज्यादा संख्या में जेवरात के पैकेट्स देख तुरंत इसे थाने लाया गया और इनकम टैक्स को जानकारी दी गई। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है लिहाजा प्रशासन भी इस पूरी कार्रवाई को मॉनिटर कर रहा है।

टिकरापारा थाने में जांच के बीच ये बात सामने आई है कि कारोबारी के कर्मचारी दो-तीन दिन पहले गोल्ड लेकर जगदलपुर गए थे। वहां कुछ माल की डील हो गई, बचा हुआ सोना लेकर वो रायपुर आ रहे थे। इसी बीच चेकिंग में पकड़े गए। हालांकि जांच में पुलिस को गहनों से जुड़े लीगल डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए।

आयकर विभाग की टीम भी मौके पर।

आयकर विभाग की टीम भी मौके पर।

पुलिस ने कारोबारी का नाम नहीं बताया

थाना प्रभारी टिकरापारा मनोज कुमार साहू ने बताया कि भाठागांव बस स्टैंड में यात्रियों की रूटीन चेकिंग चल रही थी। तभी वहां तेलीबांधा BSUP कॉलोनी का रहने वाला 34 साल का लिंगराज नायक उसका साथी 27 साल का हितेश तांडी और 28 साल शुभम पात्रों पकड़ा गया।

इनके बैग से 8 करोड रुपए के आभुषण मिले। ये तीनों रायपुर के सराफा कारोबारी के कर्मचारी हैं। कारोबारी के नाम का खुलासा थाना प्रभारी ने अपने आधिकारिक बयान में नहीं किया।

क्या क्या मिला

  • 10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां हैं।
  • गले में पहले जाने वाले 10-15 लाख रु के हार के कई सेट हैं।
  • सोने के कड़े और चूड़ियों के साथ झुमके के भी पैकेट्स मिले हैं।
  • कई तरह के लॉकेट और चेन भी बरामद की गई है।

इसी इलाके में वोटिंग होनी है बरामद हुए सामान को लेकर प्रशासन इस बात की जांच भी करेगा कि इस सोने का कनेक्शन चुनाव से जुड़ा तो नहीं है। टिकरापारा थाना इलाका रायपुर दक्षिण विधानसभा इलाके में आता है। यहीं 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।