मंदिर में चोरी, चप्पल उतारकर अंदर घुसा, भगवान को प्रणाम किया और फिर तोड़ दी 7 दानपेटी..

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 17, 2024

भिलाई// भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 4 स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में बुधवार देर रात चोरी हो गई। चोरी करने पहुंचे आरोपी का पूरा विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोपी भगवान की प्रतिमा को प्रणाम करने के बाद चोरी करने लगता है।

भिलाई भट्टी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई की थी। उसने बताया कि, सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। अंदर दान पेटी भी टूटी हुई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाले गए।

मंदिर में लगे चैनल और दरवाजे का तोड़ा ताला

मंदिर में लगे चैनल और दरवाजे का तोड़ा ताला

रात 11 बजे अंदर घुसते दिखा

सिपाहियों ने जब कैमरे का फुटेज चेक किया तो रात 11 बजे एक आरोपी मंदिर में घुसता दिखा। उसने अपने साथ लोहे की राड जैसी कोई चीज रखी हुई थी। उसने पहले मंदिर का चैनल और दरवाजे का ताला तोड़ा। उसके बाद लोहे की ग्रिल को फांद कर आरोपी गर्भगृह तक पहुंचता है।

चोरी करने से पहले भगवान की प्रतिमा को किया प्रणाम

चोरी करने से पहले भगवान की प्रतिमा को किया प्रणाम

गलत करनी के लिए मांगी भगवान से माफी

सीसीटीवी फुटेज में आगे दिखा कि आरोपी ने नंगे पैर मंदिर के अंदर प्रवेश किया था। ग्रिल फांदने के बाद वह प्रतिमा के पास पहुंचता है और प्रणाम भी करता है। चोरी करने से पहले वह माफी मांगते दिखता है। इसके बाद वह काफी देर तक दान पेटी को तोड़ते भी दिखा है। बताया जा रहा है कि, मंदिर में 8 दानपेटियां थीं जिसमें से आरोपी ने 7 दानपेटी को तोड़ा है।

मंदिर में रखी टूटी हुई दानपेटी

मंदिर में रखी टूटी हुई दानपेटी

जल्द आरोपी की होगी गिरफ्तारी

भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि आरोपी का सीसीटीव फुटेज मिल गया है। टीम आरोपी की तलाश में लगी है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। मंदिर में चोरी की रकम के सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह मंदिर समिति से ही पता चल पाएगा। हालांकि पुजारी ने करीब 50 हजार रुपए दानपेटी में होने का दावा किया है।