शराब पीकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक ने शिक्षक से की गाली-गलौज और मारपीट…

जशपुर// छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा शराब के नशे में शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक से मारपीट भी की है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बलादरपाठ का है।

जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बलादरपाठ के प्रधान पाठक कमला राम भगत बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। हेडमास्टर ने स्कूल में पदस्थ दूसरे शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास से मारपीट की। शिक्षक लोकेश कुमार श्रीवास ने घटना का वीडियो बना लिया।

हेडमास्टर बोला- एक बोतल पीकर आया हूं

वीडियो में शराबी हेडमास्टर दूसरे शिक्षक काे गाली-गलाैज और मारपीट करते दिख रहा है। आरोपी खुद एक बाेतल शराब पीकर आया हूं कहता हुआ भी दिख रहा है।