जमीन विवाद पर लोहे की पट्टे से वार कर भतीजे ने की चाचा की हत्या….

धमतरी// धमतरी जिले में भतीजे ने अपने चाचा की जमीन विवाद पर लोहे की पट्टे से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया। मामला भखारा थाना इलाके के ग्राम भठेली का है।
डीएसपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि, बिहारी लाल ढिढ़ी और उसके भतीजे सीत कुमार के बीच जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया।

बैलगाड़ी की लोहे के पट्टे से किया हमला
जिससे तैश में आकर आरोपी सीत कुमार ने अपने चाचा के सिर पर बैलगाड़ी में लगे लोहे के पट्टे से हमला कर दिया। जिससे बिहारी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
दो दिन पहले बाइक की चाबी से हुई थी हत्या
बता दें कि, दो दिन पहले ही धमतरी में मामूली विवाद के बाद एक युवक ने बाइक की चाबी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी थी।