छत्तीसगढ़: नदी में डूबने से मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 13, 2024

सरगुजा// सरगुजा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की घनुघुट्टा नदी में डूबने से मौत हो गई। छात्र रविवार को अपने साथी छात्रों के साथ उदयपुर ढाब स्थित घनुघुट्टा नदी में नहाने गया था। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बाहर निकाला। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस सेकेंड ईयर स्टूडेंट ईशु चंद्राकर छात्रावास में रहता था। रविवार सुबह वो अन्य छात्रों के साथ नहाने के लिए मेंड्राकला से आगे उदयपुर ढाब में नदी में गया था। वे अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग के पुल से नीचे उतरकर नदी में रहे थे।

MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था ईशु।

MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था ईशु।

ग्रामीण गोताखोर ने निकाला शव

सुबह करीब 10.30 बजे नहाने के दौरान ईशु चंद्राकर गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय ग्रामीण गोताखोर को छात्र का शव मिला। छात्र के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां मॉर्च्युरी में छात्र का शव रखा गया है।

डूबा छात्र ईशु चंद्राकर कवर्धा का रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ईशु चंद्राकर की मौत से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी सकते में है।

छुट्टी लेकर घूमने निकले थे छात्र

मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि, ईशु चंद्राकर अपने साथी सौरभ चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सोनी, प्रांजल पैकरा, कामेश सलाम, शुभम प्रधान और मनीष साहू के साथ दो दिनों की छुट्टी लेकर घूमने निकले थे। कुंवरपुर डेम स्थित रेस्ट हाउस में रात रुके थे। सुबह वे घुनघुट्टा नदी में नहाने के लिए गए थे। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।