कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश बरामद: मध्यप्रदेश से रायपुर जा रहे 3 युवक पकड़े गए….

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 11, 2024

कवर्धा// छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। उसमें सवार 3 युवकों को चिल्फी के पास पकड़ा गया, जो मध्य प्रदेश के मंडला जिले से रायपुर जा रहे थे। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान शुक्रवार करीब 9:30 बजे मंडला की तरफ कार क्रमांक एमपी-51 सीए-9891 आ रही थी। जिसे रोका गया, तो उसमें 3 युवक बैठे मिले।

500-500 के नोटों से भरी थैलियां मिली

पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 500-500 के नोटों से भरी थैलियां मिली। पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। तब पता चला कि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार कैश मिले हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि, रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जा रहे हैं। लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

आयकर विभाग को सौंपा गया मामला

एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गगन जैन (33), अमन जैन (30) और नवीन ठाकुर (25) निवासी मंडला को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।