सरकारी कर्मचारी के अकाउंट से 2 लाख पार: की-पेड मोबाइल से UPI जनरेट कर साइबर ठग ने ट्रांसफर किए पैसे…
Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 8, 2024
बिलासपुर// साइबर जालसाजों ने बिलासपुर में शिक्षा विभाग के प्यून के बैंक खाते से 2 लाख रुपए पार कर दिए। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग की-पैड मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इसके बावजूद जालसाजों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि UPI जनरेट कर उनके खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, लाखासार निवासी चैतराम यादव (60) शासकीय हाई स्कूल में चपरासी है। उनका बैंक खाता एसबीआई काठाकोनी शाखा में है। उस बैंक खाते में उनका मासिक वेतन जमा होता है। उनके बैंक खाते में 1 अगस्त 2024 को 2 लाख 76 हजार 366 रुपए जमा थे।
एंट्री कराने बैंक गया, तब खाली मिला अकाउंट
इस बीच प्यून ने बैंक में कोई लेन-देन ही नहीं किया था। 25 सितंबर को वो अपने पासबुक में एंट्री कराने बैंक गया, तो पता चला कि, खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिया गया है। पूछताछ करने पर पता चला कि 15 अगस्त से 30 सितंबर के बीच अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
बुजुर्ग बोला- की-पेड मोबाइल यूज करता हूं
इस दौरान उन्होंने बैंक अफसरों को बताया कि, उसके पास की-पेड मोबाइल है। इसके बाद भी ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर हो गया। उनकी बातों को सुनकर बैंक के अफसरों ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
साइबर एक्सपर्ट बोले- ठगों से रहें सावधान
साइबर एक्सपर्ट ASI हेमंत आदित्य का कहना है कि, अगर कोई भी बैंक के उपभोक्ता एटीएम का उपयोग करते हैं और की-पेड मोबाइल यूज कर रहे हैं, तब भी साइबर फ्रॉड उनके अकाउंट पर UPI जनरेट कर सकते हैं। OTP पिन हासिल कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकता है। बुजुर्ग प्यून के मामले में भी ऐसे ही हुआ होगा।
इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बैंक के उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी तरह से फोन कॉल आने पर बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी शेयर न करें। साथ ही किसी को OTP भी न बताएं। भले ही आप की- पेड मोबाइल यूज कर रहे हैं। आमतौर पर लोगों में ये धारणा बन गई है कि वो की-पेड मोबाइल यूज करने पर OTP कोड बताने के बाद भी कुछ नहीं होगा। लेकिन, ऐसा नहीं है।