5 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की मिली लाश, हत्या की आशंका…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 7, 2024

बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार शाम को 10 साल के बच्चे की मोरन नदी के किनारे लाश मिली है। बताया जा रहा है कि गला काटकर हत्या की गई है। बच्चे की बलि दिए जाने की आशंका है। बच्चा करीब 5 दिन से लापता था। मामला बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बच्चे का नाम बृजेश कुमार पाल (10) है और वह तोरफा गांव का रहने वाला था। बृजेश 2 सितंबर की शाम करीब 4 बजे घर के सामने खेल रहा था। इसके बाद अचानक गायब हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्चे का शव घर से 500 मीटर दूर मिला है।

परिजन लगातार बच्चे को ढूंढ रहे थे

परिजनों ने बताया कि, बृजेश के लापता होने के बाद से वह लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। आसपास के लोगों से और अन्य जगहों पर जाकर रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे के बार में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस भी अपने स्तर पर बच्चे की तलाश कर रही थी।

शाम को ग्रामीणों ने देखा बच्चे का शव

परिजनों ने बताया कि 5वें दिन ग्रामीणों से सूचना मिली कि मोरन नदी के किनारे जंगल में एक बच्चे की सड़ी गली लाश पड़ी है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस अधिकारी सहित फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव काफी सड़ चुका था। ऐसे में उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

मृतक बृजेश कुमार पाल की फोटो।

मृतक बृजेश कुमार पाल की फोटो।

सिर और धड़ अलग-अलग मिले

पुलिस को बच्चे बृजेश कुमार पाल का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। आशंका है कि बच्चे की धारदार हथियार से गला काटकर बलि दी गई है। इसके बाद लाश को नदी किनारे लाकर ठिकाने लगाया गया है। बेटे की हत्या की खबर से परिजन सदमे में हैं।

धड़ और सिर मिला अलग-अलग

धड़ और सिर मिला अलग-अलग

सभी पहलुओं पर जांच

बलरामपुर एसपी बेंकर वैभव ने बताया कि मृतक बृजेश कुमार पाल कक्षा 5वीं का छात्र था। उसके पिता राम अशोक पाल खेती का काम करते हैं। फिलहाल पारिवारिक विवाद या किसी अन्य से विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा करेंगे।