दुर्गा समिति के सदस्यों पर बांस-लाठी से हमला, महिलाओं को भी पीटा, मां-बेटे जख्मी…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 5, 2024

रायपुर// रायपुर में दुर्गा समिति के सदस्यों पर बदमाशों ने बांस-डंडे से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, ये बदमाश दुर्गा समिति के टेंट मालिक के साथ आए थे। समिति और टेंट वाले का किसी काम को लेकर विवाद हुआ था।

विवाद के बाद बाद टेंट वाले ने 20-25 लड़कों को बुलाकर सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में मां-बेटे समेत कई और लोगों को भी चोट आई है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

टेंट वाले पर सही काम नहीं करने का आरोप

राजकुमारी ध्रुव ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह विधानसभा इलाके के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है। कॉलोनी वालों ने मिलकर मातृशक्ति नवरात्रि उत्सव समिति के तहत दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की है।

इस कार्यक्रम के लिए टेंट का काम दीपक वर्मा नाम के व्यक्ति को दिया गया। समिति के सदस्यों ने दीपक को तय सौदे के मुताबिक काम करने के लिए कहा, लेकिन उसने काम नहीं किया।

इस मामले में विधानसभा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस मामले में विधानसभा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मालिक का भाई बदमाशों के साथ पहुंचा

पीड़िता के मुताबिक, काम सही नहीं होने पर समिति के सदस्यों की दीपक के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद उसने गाली गलौज की। वहीं दीपक का भाई छोटू वर्मा करीब 20-25 लड़कों के साथ समिति के पंडाल के पास पहुंच गया। उसने वहां पर महिलाओं और अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी की। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो में कैद हुआ बवाल

इस मारपीट के दौरान किसी ने मोबाइल में वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों ने बांस और डंडे से लोगों पर हमला किया। इसके अलावा एक युवक ने स्टील डस्टबिन उठाकर दूसरे के सिर पर मार दिया। इस घटना में राजकुमारी ध्रुव उसके बेटे अरुण कुमार और वेद नारंग घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में विधानसभा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।