युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने उसके भाई की जमकर पिटाई : जमीन पर पटका, लात-घूंसों, बेल्ट से मारा, कार में की तोड़फोड़… आरोपी फरार

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 4, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ युवकों ने उसके भाई की पिटाई कर दी। उसको जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों, बेल्ट से जमकर पीटा। जब वह जाने लगा तो रास्ते में आरोपियों ने रोककर गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।

जानकारी के मुताबिक, मारपीट का मामला चकरभाटा क्षेत्र में बुधवार रात का है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने अब केस दर्ज किया है। मारपीट में दो आरोपियों अंकित सिंह और अमनदीप सलूजा की पहचान हुई है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

लड़कियों का हाथ पकड़कर कर रहे थे छेड़खानी

बताया जा रहा है कि सिरगिट्‌टी क्षेत्र की 29 साल की युवती अपनी सहेली और भाई के साथ खाना खाने चकरभाठा स्थित काली ढाबा गई थी। वहां पहुंचने के बाद युवती अपनी सहेली के साथ ढाबे में ही पीछे की ओर बने वॉशरूम जा रही थी। तभी अंकित और अमनदीप वहां मिल गए।

आरोप है कि दोनों ने युवतियों का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। दोनों युवतियों ने किसी तरह वहां से भागकर इसकी जानकारी अपने भाई को दी। इस पर युवती का भाई आरोपियों के पास पहुंचा और उसने समझाने लगा। इसे लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

बदमाशों ने युवक को घेर कर दिखाई दबंगई।

बदमाशों ने युवक को घेर कर दिखाई दबंगई।

रास्ते में रोककर कार के शीशे भी तोड़े

आरोप है कि, इस दौरान अंकित और अमन ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। युवक को जमीन पर पटक कर आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। युवतियां बीच-बचाव करने पहुंची तो उनसे भी मारपीट की गई। फिर आरोपी भाग निकले।

उनके जाने के बाद युवती, उसकी सहेली और भाई भी अपनी कार से घर लौटने के लिए निकले। तभी रास्ते में अंकित फिर अपने साथियों के साथ मिल गया। आरोप है कि अंकित ने उनकी कार रुकवा ली और पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। अगले दिन गुरुवार सुबह युवतियां थाने पहुंची और चकरभाठा थाने शिकायत दी।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ मारपीट का वीडियो।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ मारपीट का वीडियो।

वीडियो में युवक को जमीन पर पटकते दिखे बदमाश

युवकों की मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक को पीटते हुए आरोपी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने ढाबा संचालक से पूछताछ की है। इसमें पता चला कि ढाबे का सीसीटीवी चार दिन से बंद है। इसके कारण फुटेज नहीं मिल सके। वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

भाई ने किया था दोस्त को अगवा

आरोपी अंकित सिंह के भाई अनुराग सिंह के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। तब उसने बुजुर्ग को चाकू दिखा कर धमकाया था। इसके साथ ही दोस्त को अगवा कर लिया था और उसकी पिटाई की थी। हालांकि, इसका वीडियो वायरल होने के बाद दोस्त ने समझौता कर लिया था।

अंकित सिंह किसी रेत ठेकेदार का बेटा बताया जा रहा है। जबकि अमनदीप कैफे संचालक का बेटा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है। सभी आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।