चोरी के शक और 100 रुपए के विवाद में युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या… डॉक्टर ने अधिक शराब पीने से गई जान…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: October 1, 2024
गरियाबंद// छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चोरी के शक और 100 रुपए के विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों का ऐसा आरोप है, लेकिन डॉक्टर ने अधिक शराब पीने की वजह से उसकी जान जाने की बात कही है। मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र के सरनाबहाल का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम लक्ष्मण यादव (32) को उसके पड़ोसी ईश्वर मरकाम उर्फ बुद्धू और असलाल घर से परिजनों के सामने उठा ले गए। उस पर धान और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया। दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर आधी रात को उसे अधमरा हालत में वापस घर छोड़ गए।
सुबह परिजन ले गए थे अस्पताल
लक्ष्मण रात में सो गया। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन 9 बजे अमलीपदर अस्पताल ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन आर्थिक तंगी के चलते चलते उसे घर ले जाने लगे। इसी दौरान 10 बजे उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
लक्ष्मण यादव के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान।
मारपीट के निशान नहीं, अधिक शराब पीया था- डॉक्टर
इस मामले में अमलीपदर अस्पताल की डॉक्टर ज्योति राठौड़ का कहना है कि, जब युवक को अस्पताल लाया गया, तो वो बेहोश था। लेकिन उसके शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ज्यादा शराब सेवन करने से तबीयत बिगड़ने की गुंजाइश दिखी।
मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन परिजन अपने घर ले गए। बाद में सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है।
अमलीपदर अस्पताल में हुई शुरुआती इलाज।
हत्या किए जाने की आशंका- एएसपी
एएसपी जितेंद्र चंद्राकर का कहना है कि, लक्ष्मण की कल शाम 4 बजे बुद्धू राम और असलाल ने मारपीट की थी। शुरुआती जांच में मामला हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पता चला है कि, लक्ष्मण ने दोनों के लिए कुछ खाना बनाया था।
100 रुपए को लेकर हुआ था विवाद
जिसके एवज में उनका 100 रुपए ले लिया था। इसी के चलते विवाद हुआ था। दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।