बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, फर्श पर पड़ी मिली लाश: अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम..

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 26, 2024

रायगढ़// रायगढ़ में अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गुरुवार सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

गुरुवार की सुबह रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज के पास रहने वाले रमेश तिवारी (65) के घर के बाहर का गेट बंद था। यहां काम करने वाली साधमति सुबह जब पहुंची, तो उसने गेट खोलने आवाज दी, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला।

इसके बाद उसने मोहल्ले के ही युवक दीवार फांद कर दरवाजा खटखटाने कहा। युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खुला था और अंदर रमेश तिवारी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई।

दीवारों पर खून के छींटे

पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि खून के छींटे घर की दीवारों लगे हुए हैं, कुर्सी भी गिरी हुई है। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले रमेश ने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा।

मृतक के घर से स्नीफर रूबी कयाघाट तक पहुंची, फिर वापस लौट गई।

मृतक के घर से स्नीफर रूबी कयाघाट तक पहुंची, फिर वापस लौट गई।

ब्याज पर देता था रुपए

बताया जा रहा है कि रमेश तिवारी कई सालों से ब्याज पर रुपए देने का काम करता था और संभावना जताई जा रही है कि ब्याज के रुपए लेनदेन मामला या उससे रुपए लूटने के लिए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी होगी।

सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गए

रमेश तिवारी की तीन बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है। ऐसे में सभी अपने ससुराल में रहते हैं। उसकी पत्नी की भी मृत्यु कुछ साल पहले हो गई थी। उस घर में वह अकेला रहता था। हालांकि घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है हत्यारे डीवीआर को भी अपने साथ ले गए।

स्नीफर डाॅग रूबी कयाघाट तक पहुंची

घटना की पतासाजी के लिए डाॅग स्क्वायड की भी मदद ली गई। ऐसे में स्नीफर डाॅग रूबी को घर के भीतर ले जाया गया और यहां पड़े एक जूते की गंध दिलाकर दौड़ाया गया। स्नीफर डाॅग चर्च रोड से कयाघाट मोहल्ले में पहुंची। इसके बाद नदी किनारे एक मंदिर तक गई, फिर वापस लौट आई।

मामले की जांच की जा रही

इस संबंध में ASP ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। अभी कुछ पता नहीं चल सका है। हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।