निराश्रित रथबाई के लिए महतारी वंदन योजना की राशि बनी वरदान
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 26, 2024
- प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ पक्का मकान का सपना
कोरबा/विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत केरवा के आश्रित ग्राम ढेंगुरडीह की निराश्रित वृद्धा रथबाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार उन्हें जरूरी काम के लिए किसी से उधार भी लेना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं तो रथबाई को किसी के आगे रूपए के लिए दर-दर की ठोकरे खाने या किसी से फरियाद जैसी नौबत नहीं आती है। रथबाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें कुछ भी काम करने में परेशानी है वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग अपने उपचार और बीमारी के दौरान दवा, फल और सब्जी खरीदने सहित अन्य कार्यों में करती है।
निराश्रित रथबाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उसका पक्का मकान भी बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल वह मिट्टी के घरों में रह रही है। आने वाले दिनों में पक्का मकान में निवास करेगी। रथबाई ने बताया कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बहुत लाभ पहुंचने की बात कही और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।