स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने प्राचार्य और स्कूल प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 23, 2024
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// छत्तीसगढ़ के कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन को अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर लगाई फटकार। कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्य को हिदायत देते हुए कहा कि अब आगे कोई शिकायत आई तो मैं कार्रवाई करने में देर नहीं करूंगी। कब तक चोरी करेंगे, बच्चें है इनका ख्याल रखिए।
दरअसल, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी पैरेंट्स की शिकयत पर नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर पहुंची थी। कलेक्टर ने यहां प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन को कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बालक आश्रम काशीपुर का औचक निरीक्षण किया।
कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बच्चों से बातचीत की।
परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश
इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों के शयनकक्ष, शौचालय, किचन, स्टोर रूम और परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम के अधीक्षक से परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
गुणवत्ता की जांच पर भोजन का स्तर ठीक मिला
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किचन कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच पर भोजन का स्तर ठीक पाया। साथ ही आश्रम के अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को मेन्यू के अनुरूप भोजन और नाश्ता समय पर उपलब्ध कराएं।
आश्रम में पानी की उचित व्यवस्था कराने की मांग
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों से मुलाकात कर आश्रम में होने वाले पढ़ाई और उनके खाने के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए लक्ष्य लेकर अच्छी पढ़ाई करने को कहा। आश्रम के अध्यापक ने आश्रम में पानी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की। कलेक्टर ने क्रेडा के अधिकारी से सोलर पैनल और सोलर पंप तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।