रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने माना कैम्प में जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन..
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 25, 2023
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
जल प्रदाय योजना के मूर्त रूप लेने से माना नगर पंचायत के हर घर में पहुँचेगा पानी
लगभग साढ़े 44 करोड़ रुपए की लागत से 27 माह में पूरी होगी योजना
योजना के पूरे होने पर माना कैम्प के तीन हज़ार दो सौ घरों तक पहुँचेगा पीने का साफ पानी
योजना के तहत दो नये ओवर हेड टैंक बनेंगे, साथ ही लगभग 65 हज़ार मीटर पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी
इस योजना से माना कैम्पवासियों की भू-जल स्रोतों पर निर्भरता ख़त्म होगी
योजना के लिए पानी की आपूर्ति नगर निगम रायपुर से होगी
माना कैम्प के नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करने के उपरांत नगरवासियों को इसके लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विशेष रूप से हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सभी जानते हैं कि माना कैम्प को इंदिरा जी ने ही बसाया था और उनका स्नेह यहां के लोगों को मिला।
माना कैम्प के लोगों का इंदिरा गांधी जी से भावनात्मक लगाव भी है।
इंदिरा जी के नाम को स्मरणीय बनाये रखने के लिए नगरवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने यहां खुलने वाले नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की।