मोमोज खाने से कई लोगो की तबियत बिगड़ी…उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल दाखिल…खाद्य विभाग ने बंद कराई दुकानें…
Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 10, 2024
धमतरी// धमतरी में मोमोज खाने के बाद करीब 10 लोग बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। बीमार लोगों में से कुछ लोग अस्पताल में भर्ती है। कुछ लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है। खाद्य सुरक्षा की टीम हरकत में आई और मोमोज़ बनने के ठिकाने से से 7 किलो सामाग्री जब्त की गई है।
जब्त सामाग्री का सैंपल जांच लैब भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने तक मोमोज की दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है।
अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया 6 सितंबर को धमतरी शहर के रामबाग स्थित मोमोज़ ठेला के पास जाकर मोमोज़ पार्सल करवाई, इसके बाद भाई बहन मिलकर उस मोमोज खा भी लिया। फिर दूसरे दिन अचानक उल्टी दस्त होने लगा।
दो दिनों तक घर पर ही प्राथमिक इलाज चलता रहा, जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो घर के माता-पिता ने धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज जारी है, लेकिन अभी भी तबीयत में थोड़ा सुधार आया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फनेश्वर पिथौरा ने बताया फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलने पर अस्पताल में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना। उसके बाद जहां पर मोमोज़ ठेला लगाया जाता है, वहां जांच की गई। मोमोज़ के लिए सामग्री बना रहे घर में पहुंच कर सभी सामग्रियों को नष्ट करवाया गया है।