CG:: नाले में बहे ग्रामीण का 20 दिन बाद मिला शव..

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 9, 2024

रायगढ़// रायगढ़ में एक ग्रामीण नाले में बह गया था, लेकिन कई दिनों तक उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार को ग्रामीण का शव झाड़ियों में ​​​फंसा मिला। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक बलभद्रपुर निवासी पुनउराम राठिया (45) 20 अगस्त को गांव के डीपापारा नाला में नहाने के लिए गया था। बारिश के कारण नाले में पानी का तेज बहाव था। जिसमें वह नहाने के दौरान बह गया।

शव को झाड़ियों से निकालने के बाद आगे की कार्रवाई करते पुलिस जवान।

शव को झाड़ियों से निकालने के बाद आगे की कार्रवाई करते पुलिस जवान।

इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने इसकी जानकारी चक्रधर नगर थाना में दी। जिससे पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। पांच दिनों तक रेस्क्यू किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

पानी का बहाव कम होने के बाद रविवार को सपनई नाला के झाड़ियों में उसका शव फंसा मिला। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से शिनाख्त कराई।

कमर में बंधा धागा से हुई पहचान पुलिस ने बताया कि उसका बाॅडी पानी में गल गई थई। 20 दिनों तक वह पानी में था और दुर्गंध भी आ रही थी। ऐसे में उसका पहचान करना काफी मुश्किल था, लेकिन जब उसके परिजनों ने कमर में बंधे हुए सफेद धागा में ताबिज और दाएं हाथ के काले धागे को देखकर उसकी पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि अगर पहचान नहीं हो पाती तो डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा सकता था।

नहाने से मना किए थे

बताया जा रहा है कि जब 20 अगस्त को वह खेत से काम करके घर आया और बेटे को नहाने की बात कहकर नहाने चला गया। तब उसी नाला के किनारे कुछ ग्रामीण थे और उन्होंने उसे नहाने के लिए भी मना किया, लेकिन वह नहीं माना।