दुकान बंदकर घर लौट रहे ज्वेलर्स संचालक से 3.25 लाख की लूट….

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 7, 2024

बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीडीह तिराहा पर 5 सितंबर की शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। भाटापारा के न्यू आदर्श कॉलोनी निवासी नुतेश सोनी के साथ चार अज्ञात लोगों ने गन-पॉइंट पर 3.25 लाख रुपए लूट लिए।

दरअसल, नुतेश सोनी नांदघाट (बेमेतरा) में आयुष ज्वेलर्स के संचालक हैं। हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी (CG22 S9940) से भाटापारा लौट रहे थे। गुरुवार लगभग 7:15 बजे के आसपास, ग्राम देवरीडीह तिराहे के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उन्हें चिल्लाकर रोका। घबराहट में नीतेश स्कूटी से गिर गए, जिससे उनके गाल पर चोट लगी।

इसी दौरान दो आरोपियों ने नुतेश पर गन जैसी दिखने वाली वस्तु से फायर किया। जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। लुटेरों ने नुतेश के पास मौजूद भूरे रंग के थैले में रखा 20 ग्राम सोने का फुल्ली, 4 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 60,000 रुपये नगद लूट लिए। कुल मिलाकर 3.25 लाख रुपये की लूट हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी हिमसागर सिधार, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश में जुट गई है।

आसपास के इलाकों में अलर्ट

घटना के बाद भाटापारा, सिमगा और आसपास के थानों में सतर्कता बढ़ाई गई है। पुलिस टीम साइबर सेल के सहयोग से इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।