हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला..कई घरों में तोड़फोड़ भी की..
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 6, 2024
सूरजपुर// छत्तीसगढ़ में हाथियों का हमला थम नहीं रहा है। सूरजपुर के नवाडीह गांव में हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। रात 10 बजे हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ भी किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले हाथी ने जशपुर में 4 ग्रामीण और सरगुजा में एक महिला की जान ली थी।
सूचना पर हाथी मित्र दल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। हाथी को खदेड़ने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से होकर दंतैल हाथी रेवतपुर होते हुए प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बुधवा पहुंचा। फिर यहां से नवाडीह के लंगड़ाडांड बस्ती में घुस गया।
हाथी देखने गया युवक, पटककर मार डाला
प्रतापपुर एसडीओ फारेस्ट आशुतोष भगत के मुताबिक हाथी को खदेड़ने की कोशिश के बीच गुरुवार रात करीब 11.45 बजे सरहरी निवासी शेशमन (40) घरों को तोड़ रहे हाथी को देखने पहुंच गया। उसे लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नशे में धुत था।
हाथी ने शेशमन को अपने काफी करीब पाकर वहीं पटककर मार डाला। शेशमन अपने दीदी के ससुराल में करीब दो सालों से रह रहा था।
हाथी को खदेड़ने के लिए देर रात मौके पर पहुंची टीम।
सूचना पर देर रात प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची। रात दो बजे युवक के शव को पंचनामा के बाद प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में भेजा गया। दंतैल हाथी ने नवाडीह में चार घरों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। प्रतापपुर रेंजर उत्तम मिश्रा की टीम नुकसान का आकलन करने सुबह मौके पर पहुंची।
4 ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त
हाथी ने नवाडीह में बासुदेव, रमाशंकर, राम बिलास और धरम साय के घरों में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई है। हाथी ने गांव में धान और गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वन अमला नुकसान का आकलन कर रहा है।
आक्रामक है दंतैल, वन विभाग सतर्क
हाथी जशपुर जिले से सरगुजा और बलरामपुर वनपरिक्षेत्र होते हुए प्रतापपुर वनक्षेत्र पहुंचा। दंतैल हाथी के हमले ने वन विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। हाथी ने 10 अगस्त को बगीचा में चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 11 अगस्त की रात सरगुजा में महिला को मार डाला।
हाथी के आक्रामक व्यवहार की जांच के लिए वन विभाग ने टीम को भी भेजा था। हालांकि एक अन्य हाथी के साथ दंतैल मिल गया था। दोनों कई दिनों तक साथ रहे। इस दौरान हाथी का व्यवहार सामान्य दिखा। अब हाथी फिर से अकेला होकर आक्रामक हो गया है।
ग्रामीणों का घर किया क्षतिग्रस्त।
हाथी की निगरानी, ग्रामीणों को किया सतर्क
एसडीओ फारेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि, आसपास के गांवों में हाथी की मौजूदगी की सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने और हाथी से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। धरमपुर इलाके में 5 हाथी और नवाडीह इलाके में दंतैल हाथी घूम रहे हैं।