कैफे में लगी भीषण आग, दो मंजिला कैफे जलकर खाक, 2 दमकलों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू…
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 5, 2024
रायपुर// रायपुर में गुरुवार को एक कैफे में भीषण आग लग गई। इसके चलते लगभग पूरा कैफे जलकर खाक हो गया। आशंका है कि किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया। हादसा सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रविशंकर यूनिवर्सिटी के गेट के पास थाने से करीब 100 मीटर दूर दो मंजिला बंक क्लास कैफे है। दोपहर करीब 3.15-3.30 बजे के आसपास कैफे से धुआं निकलता दिखाई दिया और फिर आग की लपटें बाहर तक दिखने लगीं। इस दौरान कैफे के अंदर कुछ लोग मौजूद थे।
ये तस्वीर बंक क्लास कैफे की है, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के पास कैफे स्थित है।
वुड फरनिशिंग के कारण फैलती चली गई आग
आग लगते ही कैफे में भगदड़ की स्थिति हो गई। कर्मचारी और अन्य स्टाफ भागकर बाहर निकाला। इस दौरान अंदर कुछ ग्राहक थे, उन्हें भी बाहर निकाला गया। इसके बाद कुछ मिनटों में ही आग ने पूरे कैफे को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखने लगा।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। 2 दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कैफे जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि कैफे में ज्यादातर काम वुड फ़रनिशिंग का था। इसके चलते आग तेजी से भड़कती चली गई।
पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग किन वजहों से लगी है।
पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कैफे में सुरक्षा के उपाय किए गए थे या नहीं। इस कैफे में ज्यादातर स्टूडेंट्स ही पहुंचते हैं। गनीमत थी कि दोपहर का समय होने के कारण ग्राहक कम थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
2 दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।