मदहोश होकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, छात्र को मारे थप्पड़..कहा – उसे दोस्त ने पिलाई शराब..अभिभावकों ने भी प्रधान पाठक को लगाई जमकर फटकार…DEO ने किया निलंबित…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 5, 2024

रायगढ़// रायगढ़ जिले में शिक्षक दिवस के दिन एक शराबी टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान पाठक शंभुनाथ राठिया नशे में स्कूल पहुंचा है। इसके बाद वह क्लास में एक छात्र को लगातार 3-4 थप्पड़ जड़ता है।

मामला धरमजयगढ़ के नेवार शासकीय प्राथमिक शाला का है। वायरल वीडियो 2 दिन पहले मंगलवार का बताया जा रहा है। पिटाई का वीडियो बनाने के बाद स्थानीय लोग भी उसके पास पहुंचे। इस दौरान नशे में धुत हेडमास्टर ने कहा कि, उसे दोस्त ने शराब पिलाई है।

शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाने की बात

मामले में प्रधान पाठक से बातचीत की गई तो उन्होंने खुद कैमरे के सामने बताया कि उनका एक साथी उनसे मिला था। उसने शराब पिलाई तो उन्होंने पी ली और स्कूल पहुंच गए। वीडियो में यह भी कह रहे हैं कि वे शराब पीने के बाद भी बच्चों को पढ़ाते हैं।

मामले जानकारी जब अभिभावकों को लगी, तो वह भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल पहुंची महिलाओं ने भी नशे में धुत प्रधान पाठक को जमकर फटकार लगाई। इसके पहले 2 सितंबर को बलरामपुर में शिक्षक के थप्पड़ मारने से 9वीं क्लास के छात्र के कान का पर्दा फट गया था।

परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक को जमकर सुनाया

परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक को जमकर सुनाया

परिजनों का हंगामा, DEO ने लिया एक्शन

जिस छात्र को हेडमास्टर ने पीटा उसकी मां का कहना है कि अगर उन्हें शराब पीना है तो वह अपने घर में रहें, स्कूल क्यों आ रहे हैं? स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के नाम पर आते हैं और बच्चों से मारपीट करते हैं। परिजनों ने प्रधान पाठक को हटाने की मांग की है, ताकि स्कूल में उनके बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सके।

इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. केवी राव से बात की गई तो उन्होंने जांच में प्रिंसिपल के शराब पीने की पुष्टि की। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मंगलवार को ही उसे निलंबित भी कर दिया।