रायपुर : कृषि के देवता भगवान श्री बलराम की जयंती पर 09 सितम्बर को
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 5, 2024
- रायपुर के कृषि मण्डपम में होगा किसान सम्मेलन
- ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर होगा एक दिवसीय कार्यशाला
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम जी की जयंती (भाद्रपक्ष शुक्ल षष्ठी) 9 सितम्बर, 2024 को किसान दिवस के रूप में मनाया जा जाएगा। भगवान श्री बलराम जी की जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कृषि मण्डपम सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के किसानों के लिए ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।