एक करोड़ से अधिक की ठगी!! CBI अधिकारी बनकर NRI के पिता से की धोखाधड़ी, घोटाले की जांच का हवाला देकर RTGS के जरिए राशि की ट्रांसफर..जांच जारी..
Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: September 4, 2024
भिलाई// छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने CBI अधिकारी बनकर NRI के पिता को फोन किया। उसने बैंक में घोटाले की जांच का हवाला देकर अकाउंट के डिटेल्स ले लिए। उसमें से 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।
सेक्टर 10 सड़क 23 क्वाटर 15 ए भिलाई निवासी सुखदेव सिंह (48 साल) ने भिलाई नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वो अमेरिका मे एक प्राईवेट कंपनी मे जाब करता है | उसके पिता सुखचैन सिंह भुई (77) बीएसपी से रिटायर्ड हैं और मां के साथ सेक्टर 10 भिलाई स्थित मकान में रहते हैं।
मोबाइल में एक वॉट्सऐप कॉल आया
पिता उसे बताया कि 24 मई 2024 को उनके मोबाइल में एक वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को CBI आधिकारी बताया। उसने कहा कि का जिस बैंक में खाता है, वहां एक फ्रॉड का मामला सामने आया है। इसलिए वो लोग बैंक के सभी खाते चेक कर रहे हैं।
उसने पिता से बैंक का डिटेल मांगा और कहा कि उनके खाते की जांच कर वेरिफिकेशन करना है। इसके बाद 1 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 के बीच तक कुल सात अलग अलग किश्तों में उसने उनके पिता से आरटीजीएस के जरिए 1 करोड़ 90 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए।
इस तरह अपने खाते में मंगवा लिए एक करोड़ से अधिक
सुखचैन सिंह ने पुलिस को बताया कि कॉलर ने उनसे कहा कि आपका बैंक अकाउंट चेक करना है। खाते की रकम वेरीफिकेशन करने के बाद वो लोग आगे की जांच करेंगे। कॉलर की बातों में विश्वास करके सुखचैन ने RTGS के जरिए 1 जून 2024 को एक्सिस बैंक ब्रांच दुमराव में 400000 रुपए।
7 जून को एक्सिस बैंक ब्रांच दुमराव के खाते में 9 लाख 90 हजार रुपए और HDFC बैंक के खाते 20 लाख रुपए, 24 जून को HDFC बैंक में 15 लाख रुपए, 9 जुलाई को उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक भरुच के खाते में 20 लाख, 31 जुलाई को HDFC बैंक के खाता में 20 लाख रुपए और 13 अगस्त 2024 को बैंक आफ महाराष्ट्र के खाता 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
बेटा अमेरिका से लौटा तो पिता ने बताई बात
सुखदेव सिंह ने बताया कि जब वह अमेरिका से भारत आया और घर पहुंचा तो उसके पिता ने ठगी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वो थाने आकर मामला दर्ज कराने पहुंचा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।