प्रधान पाठक ने छात्राओं को पहले तो नाली का पानी पीने कहा फिर छात्राओं के मना करने पर बोला पी लो पेशाब…पानी पीने की मांगी थी अनुमति…छात्राओं ने की शिकायत…

बलरामपुर// बलरामपुर जिले में प्रधान पाठक ने छात्राओं को पानी की जगह पेशाब पीने कह दिया। बच्चियों ने उनसे पूछा कि, सर हम पानी पीने सड़क के उस पार जाएं क्या, तो टीचर ने पहले कहा कि नाली का पानी पीने जाओ। जब छात्रा ने मना किया, तो कह दिया पेशाब पी लो।

यह मामला वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला फूलीडुमर का है। 30 अगस्त को प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी से यह जवाब सुनकर नाराज 7वीं क्लास की छात्राएं सरपंच के पास पहुंची। उनको पूरी बात बताई। जिसके बाद सरपंच ने बीईओ को बुलाकर कार्रवाई की मांग की।
प्रधान पाठक को किया गया निलंबित
कलेक्टर रिमीजीयूस से जब इस घटना पर बात की गई तो एक्का ने कहा कि, यह घटना बेहद शर्मनाक है। जैसे ही यह बात हमारे संज्ञान में आई हमने तत्काल फूलीडुमर माध्यमिक शाला के हेडमास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को जांच के आदेश दिए हैं।