प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 30 अप्रैल को चयन परीक्षा आयोजित, अभ्यर्थी विद्यालय के वेबसाइट से प्रवेश पत्र कर सकते हैं डाउनलोड…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 24, 2023

 कोरबा(CITY HOT NEWS)///जिले के प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आगामी 30 अप्रैल 2023 को प्रवेश चयन परीक्षा आयोजित किया गया है। यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक संपन्न होगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत शासकीय ई.व्ही.पी.जी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा एवं शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय के वेबसाइट  https://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Login  पर जाकर आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो, वे परीक्षा तिथि 30 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजे से परीक्षा केंद्र में अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा, पाली, रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा सहित अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।