ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर…दो महिलाएं सड़क पर 10 फीट तक घसीटते गई

धमतरी// धमतरी जिले में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। जिससे सामने स्कूटी पर बैठी दो महिलाएं सड़क पर फेंका गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों का अस्पताल में इलाज कराया।

दरअसल, धमतरी शहर के अंबेडकर चौक के पास ट्रैफिक सिग्नल है, जहां रेड सिग्नल होते ही स्कूटी पर सवार 2 महिला रुकी। इसके पीछे एक वेगनआर कार आकर खड़ी हुई। इसके ठीक पीछे तेज रफ्तार दूसरी कार आई और वेगनआर को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि, स्कूटी सवार दोनों महिलाएं हेमाघृत लहरे और बुधयारीन कोसरे सिग्नल से लगभग 10 फीट तक घसीटते चली गई। उन्हें तत्काल अंबेडकर चौक पर खड़े ट्रैफिक जवान ने उठाया और निशुल्क रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस कार सवार को पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है।