दो बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर चाकू से किया हमला …3 संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में…

रायपुर// रायपुर में दो बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो जख्मी हो गया है। वहीं, दुकान के बाहर गाली-गलौज कर रहे लड़कों को जब एक बुजुर्ग ने रोका, तो उसने चाकू मार दिया। इस मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह दोनों घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।

यह दोनों मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। - Dainik Bhaskar

यह दोनों मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सोमवार की देर रात नेवरा इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन बलदीप सिंह आहूजा दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान शराब दुकान के अहाता में 2 युवक बैठे थे। बलदीप ने अपने नौकर को डांटते हुए जल्दी से दुकान बंद कर हाजिरी लगाने को कहा। युवकों को लगा कि, बलदीप ने उन्हें गाली दे रहा है। जिस पर विवाद शुरू हो गया।

बलदीप हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया।

बलदीप हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया।

सेल्समैन के हाथ पर मारा चाकू

जब बलदीप दुकान से बाहर निकलकर घर जाने लगा, तभी तिल्दा के छोटू और काला ने उसे घेर लिया। इनमें से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से बलदीप के हाथ पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति को भी जांघ के पास चाकू लगा है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

युवक ने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था।

युवक ने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था।

एक अन्य बुजुर्ग पर भी चाकू से हमला

इधर, रामकृष्ण सेन सासाहोली में सोमवार को शाम करीब 6 बजे अपनी दुकान के बाहर था। दुकान के सामने चार लड़के आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। तभी रामकृष्ण ने उन्हें गाली देने से मना किया। तब एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से रामकृष्ण के हाथ और पेट के पास चाकू मार दिया। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।