रायपुर : किसानों को लक्ष्य का 86 प्रतिशत रासायनिक खाद वितरित

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 13, 2024

  • सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में 15.03 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण
  • अब तक 11.72 लाख मीट्रिक टन खाद का हो चुका वितरण

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 12 अगस्त 2024 की स्थिति में किसानों को 11 लाख 72 हजार मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 86 प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरक में 5 लाख 67 हजार 343 मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 58 हजार 380 मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख 47 हजार 321 मीट्रिक टन एनपीके, 49 हजार 526 मीट्रिक टन पोटाश तथा एक लाख 49 हजार 462 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण शामिल है।     

    चालू खरीफ सीजन के लिए राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 13 लाख 68 हजार मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक 15.03 लाख मीट्रिक टन का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 11.72 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद-बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।