CG NEWS: राशन कार्ड अपडेट को लेकर भड़का युवक, शिक्षक को जमकर पीटा, थाने में FIR दर्ज…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 23, 2023
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक में एक सरकारी टीचर की जमकर पिटाई की गई है. खेरूद गांव में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में काम कर रहे टीचर की डाटा सुधरवाने पहुंचे युवक ने पिटाई कर दी. शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबध किया गया है.
शिक्षक बलराम बंजारे के अनुसार खेरुद गांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुंडरदेही द्वारा प्रधान पाठक बलराम बंजारे का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई है, जिसका काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से किया जा रहा है.
इन सबके कारण गांव के ही पुरानीक साहू पिता राधेलाल साहू का भी डाटा एक सप्ताह पूर्व लिया गया था. एक सप्ताह बाद पुरानीक साहू स्कूल पहुंचा और अपना राशन कार्ड का डाटा सुधरवाने की बात शिक्षक बलराम बंजारे के पास रखी.
शिक्षक ने बताया कि डाटा लोड हो गया है. हमारे बस में कुछ भी नहीं है. इस बात से नाराज पुरानीक साहू में शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद थाने पहुंच शिक्षक ने पुरानीक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
बहरहाल, गुंडरदेही पुलिस ने पूरे मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल में पदस्थ मैडम के बयान के आधार पर धारा 186,332, 353 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.