लोतलोता गौठान में क्षतिग्रस्त कार्यों का होगा मरम्मत…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 23, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)/ ग्राम पंचायत लोतलोता जनपद पंचायत कटघोरा में गौठान अंतर्गत WAT, वर्मी टांका एवं कम्पोस्ट पिट निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 5.93 /- लाख रूपये हुआ था । जिसे निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत लोतलोता द्वारा गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित मानक अनुरूप निर्माण कराया गया था। जिसकी मूल्यांकन राशि 444467/- रूपये, मजदूरी पर व्यय राशि 126480 /- रूपये सामग्री पर व्यय राशि 262153 / – रूपये का भुगतान हुआ था। जिसमें कुल 620 मानव दिवस अर्जित हुआ है। इस वर्मी टांका से वर्मी उत्पादन हो रहा था ।
दिनांक 21.04.2023 को समय शाम 05:15 बजें चक्रवाती आंधी-तूफान से प्रभावित होने के कारण वर्मी टांका क्षतिग्रस्त हो गया है । ग्राम पंचायत से प्राप्त पंचनामा एवं तकनीकी सहायक से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया गया, जिसमें चक्रवाती आंधी-तूफान से वर्मी शेड क्षतिग्रस्त हो गया जिसे 15 दिवस में सुधार कर लिया जाएगा। समाचार पत्र में प्रकाशित ठेकेदारी से कार्य कराया गया तथ्य भ्रामक है। (जिला पंचायत कोरबा से प्राप्त)