कोरबा:: मिनी ट्रक और पिकअप में भिड़ंत: मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया बाहर…
Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 26, 2024
कोरबा// कोरबा शहर मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मिनी ट्रक का चालक केबिन के स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर पोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मोरगा पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे यह हादसा मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 पारला के पास मिश्रा ढाबा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं इस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिसके वजह से दोनों वाहनों के ड्राइवर को आमने-सामने ठीक से दिखाई नहीं दिया था।
मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में दोनों में जोरदार आमने-सामने से टक्कर में मिनी ट्रक वाहन का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में गाड़ी के केबिन में स्टेयरिंग व्हील में फंसा गया था, वहीं उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 के कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और हाइवे एंबुलेंस की मदद से पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया। वहीं दूसरे वाहन चालक को चोट आई। फिलहाल दोनों वाहन के चालकों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।