युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव…

मनेंद्रगढ़// मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक युवक की हत्या कर उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया। युवक की कनपटी और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामला मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बिहारपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार सुबह लोगों ने युवक की लाश देखी। युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। उसके गले से काफी खून सड़क पर फैला हुआ मिला। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

युवक के आंखों के पास और कनपटी पर धारदार हथियार से वार किया गया है। गहरे जख्म के निशान हैं। युवक के पास पहचान का कोई दस्तावेज या मोबाइल मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर, SDOP ए. टोप्पो, टीआई अमित कश्यप मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं।

घटनास्थल मनेंद्रगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर जनकपुर मुख्यमार्ग में है। इस मार्ग का उपयोग मध्यप्रदेश के रीवा जाने के लिए भी किया जाता है। आशंका है कि बदमाश किसी गाड़ी में युवक को साथ लेकर आए और फिर हत्या कर उसका शव फेंककर भाग निकले।

सीसी कैमरों में कैद हुई संदिग्ध गाड़ी: SDOP ए. टोप्पो ने बताया कि पुलिस ने बिहारपुर से लेकर मनेंद्रगढ़ के बीच लगे सीसी कैमरों की भी जांच की है। रात 11.55 में एक संदिग्ध गाड़ी जनकपुर रोड की ओर जाते दिखी है। रात करीब ढाई बजे गाड़ी वापस मनेंद्रगढ़ की ओर आई है। पुलिस गाड़ी के बारे में जानकारी जुटा रही है।