केंद्रीय विद्यालय में छात्रा की पानी बोतल में मिला एसिड जैसा तरल पदार्थ, अपराध दर्ज…
Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 12, 2024
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को 11वीं की छात्रा के बोतल में एसिड जैसी तरल पदार्थ मिलना और एक अंग्रेजी में लिखा लेटर मिलने को लेकर प्राचार्य कुशल चंद्रा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई। इस मामले में बीएनएस की धारा 118 A के तहत FIR दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, यह घटना सोमवार 8 जुलाई की है। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की एक छात्रा अपने सहेलियों के साथ खेल मैदान से वापस आई थी। इसके बाद अपने बैग में रखे पानी की बोतल से पानी पिया, तो गले में एसिड जैसे जलन होने लगा। इसके बाद लड़की ने मुंह से पानी निकल दी और चिल्लाने लगी। बोतल की पानी को जमीन में गिराने पर उसमें से झाग निकलने लगा।
इतना ही नहीं वहीं पर अंग्रेजी में लिखा हुआ एक लेटर मिला है जिसमें लिखा था कि ‘स्कूल स्टाफ कितना भी प्रयास कर ले मुझ तक नहीं पहुंच सकते’। इस मामले में छात्रा के पिता ने कहा कि कुछ दिन पहले भी पानी के बोतल में किसी ने वॉशिंग पाउडर डाल दिया था। घर आने के बाद परिजनों को छात्रा ने जानकारी दी थी। तब घटना के संबंध में गंभीरता से नहीं लिया गया।
प्राचार्य कुशल चंद्रा से बात करने पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं मगर चल नहीं रहे है। इसके कारण से किसने यह घटना किया है बता पाना मुश्किल है। गुमनाम लेटर को लेकर पूछने पर कहा कि 11वीं के जितने भी छात्र-छात्राएं हैं सभी की अंग्रेजी की कॉपी जमा की गई है। उस लेटर की हैंड राइटिंग भी मिलाई जा रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस जांचकर्ता एएसआई आरपी बघेल ने मामले की गंभीरता को लेकर बोतल को जब्त कर लिया। बोतल को फॉरेंसिक टीम एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।