पिछला टायर फटने से चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला..
Last Updated on 4 months by City Hot News | Published: July 12, 2024
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पिछला टायर फटने की वजह से आग लगी है। बस में सवार यात्रियों ने आनन-फानन में बस से उतरकर अपनी जान बचाई। घटना देर रात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवीन बस हर दिन की तरह रायगढ़ से जशपुर जा रही थी, तभी सिसरिंगा घाटी के पास आग लग गई। हादसे के बाद तत्काल मामले की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे।
यात्रियों का सामान जलकर राख
इस दौरान आसपास के ग्रामीणों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कुछ यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया। यात्रियों को दूसरे बस से जशपुर भेजा गया।
आसपास के ग्रामीणों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
यात्री सुरक्षित: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं। वह अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। सूझबूझ से समय रहते गाड़ी रोककर यात्रियों को नीचे उतार दिया गया था, जिससे किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। सामान जलकर राख हो गए हैं।