रथयात्रा के मेले में उत्पात मचा रहे युवकों का वीडियो बनाना दुकान संचालक को पड़ा महंगा, सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर युवकों ने पीटा..
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 9, 2024
कोरबा// कोरबा जिले में रथयात्रा के लगे मेले में उत्पात मचा रहे युवकों का वीडियो बनाना दुकान संचालक को महंगा पड़ गया। युवकों ने दुकान संचालक और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। मेले में सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर दो सगे भाई को युवकों ने लात-मुक्के से मारा। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली का है।
जानकारी के मुताबिक, मेले में 7-8 युवक किसी को गाली दे रहे थे, तो किसी पर कॉमेंट कर रहे थे। वहीं गोकुल साहू दुकान में बैठकर युवकों की इस हरकत का वीडियो बना रहा था। इस दौरान युवकों की नजर वीडियो बना रहे गोकुल पर पड़ी। युवकों ने इसका विरोध किया, फिर गोकुल और उसके भाई को दुकान से बाहर निकाल कर मेले में सरेआम मारपीट करना शुरू कर दिया।
बता दें कि ग्राम बुंदेली में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का मेले का आयोजन किया गया है। यहां आसपास के कई गांव के लोग इस मेले में शामिल होने आते हैं। रजगामार निवासी गोकुल साहू, उसका भाई राधे साहू और पिता राम प्रसाद तीनों हॉट बाजार में मनिहारी सामान बेचने का काम करते हैं और सोमवार रात मेले में पिता-पुत्र मनिहारी सामान बेचने गए हुए थे।
युवकों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां भी दी। मेले में मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। वहीं किसी तरह गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों भाइयों की जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को देने की बात पर सभी युवक मौके से भाग गए।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक ग्राम बुंदेली के ही रहने वाले हैं। मारपीट करने वाले योगेश साहू, थामेश साहू, अक्षय साहू, पुरुषोत्तम साहू, त्रिलोक साहू, गौरी साहू, निखिल साहू और अन्य की शिकायत पीड़ित ने रजगामार चौकी पुलिस से की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।