कोरबा: 22 बाइक चोर पकड़ाए…21 दोपहिया वाहन और चोरी के सामान जब्त…

कोरबा// कोरबा जिले के मानिकपुर, सीएसईबी, बालको और दीपका पुलिस ने चोर गिरोह के चार नाबालिग बालक सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर 21 दोपहिया वाहन के अलावा भारी मात्रा में चोरी के घरेलू सामान बरामद कर जब्त किए हैं।
दरअसल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने जिले के थाना, चौकिया को निर्देशित किया गया था। इसके तहत थाना, चौकियों में प्रभारियों ने टीम बनाकर अपने-अपने इलाकों में एक अभियान चलाया।

मानिकपुर चौकी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो चोरी कर ओडिशा जिले में नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे। कोरबा में कई जगहों पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।
इसी कड़ी में बालको थाना पुलिस प्रभारी अभिनव कांत के नेतृत्व में 3 आरोपियों को धर दबोचा, जिनके पास से वाहनों की बैटरी जब्त की गई है। वहीं दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अपने टीम के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके निशानदेही पर 8 बाइक बरामद की गई है।
इसके अलावा सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव और उनकी टीम ने 6 दो पहिया वाहन के अलावा दो नग रेफ्रिजरेटर, एक कूलर, एक एसी, एक इन्वर्टर, गैस चूल्हा, पानी फिल्टर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी
बालको निवासी जगदीश साहनी उर्फ दिल्ली (19), अनूपपुर कनकी (23), , कृष्णा जायसवाल उर्फ ओमकार (19), सूरज यादव, राजकुमार, सावन उर्फ पांडव (24) बजरंग चौक बेलगरी निवासी, रामजीवन उर्फ दादु यादव, सतीश मरावी, गणेश कुमार उर्फ बच्चा, खरसिया निवासी भूपेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा देवांश उर्फ करीम देवांगन छुरी, राजकुमार, राजकम्मा निवासी, साहिल कुमार, ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश यादव भैसमा, उज्जवल सिंह, गायत्री नगर रजगामार, लक्ष्मी नारायण कश्यप रजकम्मा और नवरत्न दास राजकम्मा के अलावा 4 नाबालिग बालक भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।