अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ दर्री- बालको कांग्रेस के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन…

दर्री जमनीपाली:- अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ दर्री ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जैलगांव चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से विद्युत कटौती अधिक होने लगी है।


कोरबा के कई क्षेत्र में आठ से दस घंटा लाइट गोल रहना आम बात हो गई, और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करना गरीबों पर अत्याचार करना है। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अघोषितं बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान निकाला जाए साथ ही बढ़ाई गई बिजली बिल को वापस ले।
कार्यक्रम के दौरान सपना चौहान, अमृता निषाद, सीमा कुरें, सरस्वती कंवर, ज्योति साहू, तीजन गबेल, आशीष अग्रवाल, शंकर दास एस. कुजूर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह कुरें, रोपा तिर्की, रमेश दास, रतन सिंह यादव, डा आर नेताम, नाथू लाल यादव, डा एलजी साहू, कुशल साहू, अरून वर्मा, सुरेंद्र यादव, बिसाहू दास, देवीदयाल तिवार, तीजन गबेल, मनीराम साहू, राजकुमार श्रीवास, नेस्तोर कुल्लू, विनय ओहदार, मेल राम कुसुम राठौर, लक्ष्मी बाई, सहोदरा राठौर, निर्मला साहू, केवरा साहू, सुमन साहू, सुकृति यादव, अनुशुद्या राठौर, प्रेमा यादव, सरफुदीन आलम, डीपी राम, जे बड़ा सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे

बालको ब्‍लॉक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बालको – भरी गर्मी में लगातार बिजली कटौती करने और जनता को लू की चपेट में धकलने का काम करने के बाद अब प्रदेश की भाजपा सरकार खेती किसानी करने वाले किसानों को ज्यादा बिजली बिल भेज रही है और सूखते खेत मे बिजली की कटौती कर किसानो के फसलों को चौपट करने लगातार बिजली की कटौती कर रही है,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के तत्वाधान में बस स्टैंड मे ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा है 6 माह में ही भाजपा सरकार फेलवर साबित हो रही है इस सरकार मे बिजली बिल में वृद्धि और कटौती से जनता परेशान है, कानून व्यवस्था पूरा चौपट हो चुका है।वही कार्यक्रम प्रभारी गजानंद साहू  कहा कि बिजली कटौती करने की भाजपा सरकार को क्या जरूरत पड़ी जबकि प्रदेश तो बिजली के लिए सरप्लस राज्य है यहाँ की बिजली अन्य प्रदेश में भेजे जाने के बाद भी प्रदेश मे चौबीस घंटा बिजली की सप्लाई होती थी पूर्व कांग्रेस सरकार मे बिजली बिल हाफ योजना चला कर प्रदेश की जनता को राहत पंहुचाया गया था फिर भी बिजली की दर बढ़ाना भाजपा सरकार की जितनी भी निंदा की जाए कम है, प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद जो महंगाई का इतना बड़ा चोट पहुंचाने के बाद अब बिजली की वृद्धि घाव में नमक छिड़कने के जैसा है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ने  कहा की जनता अब भाजपा सरकार को लेकर बहुत आक्रोश है और अब कहने लगी है की डबल इंजन की सरकार में अपने आप को ठगा महसूस करने लगे ! ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में एफ डी मानिकपुरी, आर के नामदेव, देवीदयाल सोनी, कृपाराम साहू, गंगाराम भारद्वाज, बद्री किरण, हेम राठौर, महेन्द्र थवाईत (गुड्डू), पंचराम आदित्य, जगन्नाथ थवाईत, ओशोकी बैस, मुन्ना खान, के के चौरसे, मनोज अनंत, शबीदा खान, नागेन्द्र राय, व्यास नरायण सिंह, विनय कुमार एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।