राजस्व कार्यालय में नायब तहसीलदार से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 8, 2024
महासमुंद। नायब तहसीलदार से मारपीट का मामला समाने आया है। उनसे राजस्व कार्यालय में मारपीट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार झलप उप तहसील के नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ तहसील राजस्व न्यायालय में मारपीट की घटना हुई। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद रायपुर संभाग के सभी जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 115(2), 296, 351 (2), 221 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लिया।