सड़क पर जन्मदिन मनाने से रोका तो आरक्षक को पीटा: युवकों ने पुलिसकर्मी से की बहस, फिर घर में घुसकर की मारपीट…

सूरजपुर// छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में युवकों ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी ने युवकों को बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने से रोका था। इस दौरान पुलिसकर्मी और युवकों के बीच बहस हुई थी। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। लेकिन, इसके बाद युवक पुलिसकर्मी के घर तक पहुंच गए और हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार की रात शराब के नशे में कुछ युवक बीच सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए उत्पात मचा रहे थे। सूचना मिलते ही करंजी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाया। लेकिन युवक पुलिसकर्मी से ही बहस करने लगे।

सूरजपुर में बीच सड़क पुलिसकर्मी से बहस करते हुए युवक।

सूरजपुर में बीच सड़क पुलिसकर्मी से बहस करते हुए युवक।

घर में घुसकर की मारपीट

इसके बाद प्रधान आरक्षक अपने घर विश्रामपुर पहुंचे, लेकिन लगभग 12 युवक प्रधान आरक्षक का पीछा करते हुए उनके घर तक जा पहुंचे। आरोपी घर के अंदर घुसकर उनके साथ बदतमीजी और मारपीट करने लगे।

सूरजपुर में पुलिसकर्मी ने सड़क पर जन्मदिन मनाने से रोका तो घर में घुसकर की मारपीट।

सूरजपुर में पुलिसकर्मी ने सड़क पर जन्मदिन मनाने से रोका तो घर में घुसकर की मारपीट।

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रधान आरक्षक ने विश्रामपुर थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। बाकी भागने में सफल हो गए। पुलिस आरक्षक की शिकायत पर FIR दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। SP एमआर अहीर ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

आरक्षक से मारपीट के आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरक्षक से मारपीट के आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।