छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत:रायपुर-बिलासपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश; बीजापुर-सुकमा में अटका मानसून होगा एक्टिव..

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: June 18, 2024

रायपुर में शाम होते ही मौसम बदल गया यहां तेज बारिश हुई। तस्वीर कबीर चौक की है। - Dainik Bhaskar

रायपुर में शाम होते ही मौसम बदल गया यहां तेज बारिश हुई। तस्वीर कबीर चौक की है।

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में मंगलवार दोपहर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज अंधड़ और बारिश की संभावना है। वहीं आज से अगले 5 दिनों तक सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।

रायपुर में शाम होते ही बदला मौसम, तेज धूप के बाद छाए बादल। कई इलाकों में बारिश।

रायपुर में शाम होते ही बदला मौसम, तेज धूप के बाद छाए बादल। कई इलाकों में बारिश।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

बिलासपुर में दिन भर धूप के बाद छाई काली घटा। तेज बारिश के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है।

बिलासपुर में दिन भर धूप के बाद छाई काली घटा। तेज बारिश के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है।

कोरबा : युवकों पर गिरी गाज, 3 की मौत, एक घायल

कोरबा में कटघोरा के कर्रा गांव में मंगलवार दोपहर भुवनेश्वर सिंह (42), बसंती कंवर (40) और मनबोध सिंह (42) खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक शाम करीब 4 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इस पर तीनों बचने के लिए खेत के पास पेड़ के नीचे चले गए।

तभी जोर से बिजली गरजी और पेड़ पर आ गिरी। इसकी चपेट में आकर भुवनेश्वर सिंह और बसंती की मौत हो गई, जबकि मनबोध गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना 108 को दी गई। इसके बाद घायल को कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।