स्कूल बस से बच्ची के गिरने का CCTV वीडियो: NSUI ने DEO से की कार्रवाई की मांग, प्रबंधन ने कहा था-थोड़ी सी तो लगी है…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 20, 2023

रायपुर// राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में स्कूल बस से 5 साल की छात्रा के गिरने के बाद अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बच्ची के गिरने के बाद भी बस आगे बढ़ जाती है। पीछे एक बाइक सवार और राहगीरों के चिल्लाने की आवाज के बाद चालक गाड़ी रोकता है।

DEO से मिलकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कृष्णा किड्स एकेडमी टाटीबंध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए।

रिश्निका सिंह (5) ने अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी तो मामले का खुलासा हो सका। बच्ची ने बताया कि ड्राइवर ने इसके बारे में किसी से कुछ भी कहने से मना किया था। लेकिन स्टूडेंट जब घर पहुंची तो पेरेंट्स को सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद भी कृष्णा किड्स एकेडमी टाटीबंध लगातार मामले को दबाने का प्रयास करता है। उनके मुताबिक बच्ची स्कूल में ही गिरकर घायल हुई थी। गुरुवार को CCTV वीडियो सामने के बाद NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

गोल घेरे में जमीन पर गिरी बच्ची, इस घटना के बाद भी बस आगे बढ़ती रही।

गोल घेरे में जमीन पर गिरी बच्ची, इस घटना के बाद भी बस आगे बढ़ती रही।

स्कूल मैनेजमेंट ने कहा- थोड़ी ही तो चोट लगी है

जब पेरेंट्स को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की। जिसमें स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल ने मामले को दबाने के लिए गोलमोल जवाब देने लगे। उन्होंने बच्ची के पिता मनजीत सिंह को कहा ‘थोड़ी सी ही तो चोट लगी है’। जानकारी के मुताबिक, स्कूल मैनेजमेंट ने मामले से अपना पल्ला झाड़ने के लिए ड्राइवर को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। इस गैर जिम्मेदाराना घटना को लेकर पेरेंट्स ने आमानाका थाने में FIR दर्ज करवाई है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और फिर वो जमानत में बाहर छूट भी गया।

NSUI महामंत्री ने कहा- मामलें में लीपापोती न करें, ठोस एक्शन हो

एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी से जब हमने इस मामले की शिकायत करने के लिए गए तो वो 2 दिनों तक मिले ही नहीं और न ही फोन पर बात की।

केवल जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई करने की खानापूर्ति कर दी गई। जिसके बाद हमने कार्यालय में डीईओ के लापता होने की पोस्टर लगवाए। फिर उनसे मुलाकात हो पाई। हेमंत पाल ने ज्ञापन देकर मांग की है कि लापरवाह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ यदि 7 दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे जिले के स्कूल बस ड्राइवरों के अनुभव सर्टिफिकेट की फिर से जांच हो, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न घटे।