ज्वेलरी दुकान में 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी: शटर का ताला तोड़ घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर लेकर हुए फरार..

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: June 4, 2024

दीपांशु ज्वेलर्स में हुई चोरी, जांच करती पुलिस टीम - Dainik Bhaskar

दीपांशु ज्वेलर्स में हुई चोरी, जांच करती पुलिस टीम

सरगुजा/बतौली// सरगुजा जिले के बतौली पुराने बस स्टैंड में संचालित दीपांशु ज्वेलर्स में बीती रात शटर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के जेवरातों की चोरी कर ली। चोर दुकान के गल्ले में रखा 40 हजार रुपये नगदी भी साथ ले गए। दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक के घर करीब चार माह पूर्व चोरों ने 25 लाख रुपये से अधिक की चोरी की थी। दूसरी बार हुई चोरी से परिवार सदमें में है।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 43 मुख्यमार्ग पर संचालित दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी बीती रात दुकान का ताला बंद कर घर चले गए थे। मुख्यमार्ग में दुकान होने एवं चार माह पूर्व घर में हुई चोरी के बाद वे दुकान के जेवर घर नहीं ले जा रहे थे। दुकान में सोने के करीब 12 तोले के जेवर के साथ काउंटर में 40 हजार रुपये नगदी एवं बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर व सामान रखे हुए थे।

दुकान के सभी शोकेस में रखे चांदी के सामान गायब

दुकान के सभी शोकेस में रखे चांदी के सामान गायब

शटर तोड़कर घुसे चोर, पूरा दुकान किया साफ
देर रात अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर घुसे। चोरों ने करीब 10 से 12 तोला सोने का जेवर, चांदी के करीब 7 किलो के बर्तन, चांदी के डेढ़ किलो के सिक्के, 10 किलो चांदी के पायल, और पुरानी चांदी के पायल करीब पांच किलो की चोरी कर ली। दुकान के गल्ला का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे 40 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए।

चोरों ने लगभग 22 किलो चांदी, 10 से 12 तोला सोने के जेवर और 40 हजार रुपये नगदी की चोरी की है, जिसकी अनुमानिक कीमत 22 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हाथ नहीं लगाया।

डब्बों को दुकान के पीछे फेंका
चोरी की जानकारी सुबह दुकान के शटर का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने संचालक मुकेश सोनी को दी। सूचना पर बतौली थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। चोरों ने दुकान में पर्याप्त समय लेते हुए सभी काउंटर के दराज खोलकर बारीकी से जांच की थी। दुकान के जेवरों के डिब्बे पीछे खुली जगह पर फेंके हुए मिले।

दराजों को खोलकर निकाले चांदी के जेवर

दराजों को खोलकर निकाले चांदी के जेवर

चार महीने पूर्व घर में हुई थी चोरी
दीपांशु ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी के बरगीडीह मार्ग पर स्थित निवास पर चोरों ने करीब चार माह पूर्व 25 लाख के जेवर व करीब पांच लाख रुपये नगदी की चोरी की थी। घटना की रात उनका परिवार अंबिकापुर में रूक गया था। पुलिस टीम चोरों की पतासाजी में लगी थी, लेकिन चोरों का अब तक पता नहीं चल सका है।

2 घंटे बाद पंहुची स्थानीय पुलिस
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारी और बल सरगुजा जिला मुख्यालय भेज दिए थे। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम दो घंटे बाद मिली। सूरजपुर से आये डॉग स्क्वाड को इस चोरी की घटना में भी कोई सफलता नही मिली।जेवर के डब्बे फेंकने के स्थान और दुकान के आसपास ही चक्कर लगाता रहा।

खुले में फेंके मिले खाली डिब्बे

खुले में फेंके मिले खाली डिब्बे

सीसी कैमरे नहीं, कोई सुराग नहीं
जहां चोरी हुई, उस दुकान में सीसी कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास के सीसी कैमरे का कव्हरेज एरिया भी दीपांशु ज्वेलर्स तक नहीं है। इस कारण पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।

संचालक मुकेश सोनी लगातार दूसरी बार हुई चोरी से सदमें में हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की लाखों रुपये की उधारी है। चोरों ने उन्हें सड़क पर ला दिया है।

रायपुर की फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे चोरी की घटना में जांच के लिए छह घंटे बाद सायबर और क्राइम स्क्वाड पहुंची और जांच कर रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी बतौली पहुंचे हैं।

व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन,चक्का जाम की चेतावनी
लगातार हो रही बड़ी चोरियों और पुलिस की असफलता से व्यापारी संघ नाराज है। व्यापारी संघ बतौली के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और व्यापारियों ने थाना पंहुच चोरों को जल्द पकड़ने का ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिवस के अंदर चोरी की घटना का पर्दाफाश नही होता है तो व्यापारी संघ नगर बंद और चक्काजाम आंदोलन करेगा।