निलंबित पटवारी ने साले को कुल्हाड़ी से काट डाला: सोते समय हत्या, पत्नी-बच्चे के साथ एक महीने से ससुराल में रह रहा था..
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 27, 2024
सरगुजा// छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में निलंबित पटवारी ने अपने ससुराल में साले की टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। निलंबन के बाद करीब एक महीने से पटवारी अपने ससुराल में पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम भैंसाखार में रविवार रात निलंबित पटवारी मनोज बड़ा (48) और साले अनुरंजन लकड़ा (37) ने जमकर शराब पी थी। रात को अनुरंजन सो रहा था, तभी रात करीब 2 बजे मनोज उठा और घर में रखे कुल्हाड़ी से अनुरंजन के कनपटी और जबड़े पर तीन बार वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों के बीच नहीं था कोई बड़ा विवाद
घटना की सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी मनोज बड़ा को पकड़कर पूछताछ कर रही है। परिजनों के अनुसार, दोनों के बीच कोई गंभीर विवाद नहीं था। ससुराल में एक महीने से रह रहे मनोज के साथ अनुरंजन की थोड़ी बहुत कहासुनी हुई थी।
शराब पीने के कारण हुआ निलंबित
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, मनोज मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ था। करीब चार महीने पहले उसे शराब पीने के चलते सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद से वो अपने पत्नी और बेटे के साथ एक पहले ससुराल गांव भैंसाखार आया था।
सिरफिरे की तरह कर रहा था व्यवहार
परिजनों के अनुसार, मनोज ने कुछ समय से शराब भी छोड़ दिया था। जिसके बाद वह सिरफिरे की तरह व्यवहार कर रहा था। जिसके बाद फिर पीना शुरू कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।