स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा का किया जा रहा आयोजन…

सीपत।। एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता अभियान-2024
एनटीपीसी सीपत में दिनांक 16-31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अलावा परियोजना के विभिन्न साइटों पर भी सफाई अभियान किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएचपी विभाग द्वारा विभिन जगहों पर रखे स्टील, रबर, प्लेट आदि स्क्रैप का निपटान कर सराहनीय कार्य किया। इस अभियान में सीएचपी विभाग के सभी कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।