छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर ने पति-पत्नी को कुचला, मौत: नाती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दंपती; ट्रॉली का जॉइंटर खुलने से हादसा…
Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 22, 2024
दुर्ग// दुर्ग जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई है। मॉर्निंग वॉक पर नाती भी साथ था, जो हादसे में बाल-बाल बचा। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र में बाइपास की है।
दुर्ग में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को कुचल दिया।
सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच का जॉइंटर खुल गया था, जिसके चलते ट्रैक्टर ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से पति-पत्नी की जान चली गई।
पत्नी की मौके पर मौत, पति ने अस्पताल में तोड़ा दम
नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद महिला वहीं अचेत हालत में पड़ी थी। पति नुमान साहू गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को अहिवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बाद में इलाज के दौरान पति की मौत भी हो गई।
नुमान साहू और पत्नी पिरिसीन साहू की फाइल फोटो।
हादसे के बाद मौके से भागा ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। इस हादसे में नंदिनी निवासी किसान नुमान साहू (58 वर्ष) और पत्नी पिरिसीन साहू (53 वर्ष) की जान गई है। वहीं, 7 साल का नाती बाल-बाल बचा। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग निकला।
ASP वेदव्रत सिरमौर ने बताया कि नंदिनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।